चक्रधरपुर, सितम्बर 16 -- गोइलकेरा,संवाददाता गोइलकेरा प्रखंड अन्तर्गत आराहासा पंचायत में सरबिल से कुरकुटिया तक बन रही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की मरम्मती कार्य में भारी अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। जिसको लेकर आराहासा पंचायत के जन प्रतिनिधियों,विभिन्न गांवों के ग्रामीण मुंडा , सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण सड़क मरम्मती कार्य से संबंधित विशेष बैठक की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि 13 साल पूर्व इस सड़क का निर्माण किया द्वारा किया गया था। लेकिन निर्माण के एक साल के अंदर में ही सड़क टूटने लग गया था । पुन: उसी कम्पनी के द्वारा सड़क का मरम्मती कार्य किया जा रहा है। लेकिन कार्य आरंभ होने से पूर्व कार्य स्थल पर बोर्ड नहीं लगाना गया है। जिससे सड़क का मरम्मत या सड़क का नये सिरे निर्माण हो रहा भ्रम की स्थिति बनी हुई है। निर्माण कार्य म...