एटा, जून 15 -- जागरूकता की कमी, समाज के डर से महिलाओं में सरवाइकल कैंसर की बीमारी बढ़ रही है। बीमारी के प्रति महिलाओं में जागरूकता लाने के लिए सरकार की ओर से पहल की जा रही है। मेडिकल कालेज के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में महिलाओं को बीमारी के प्रति जागरूक किया जाएगा। मेडिकल कालेज की स्त्री एवं प्रसूति विभागाध्यक्ष डा. साधना सिंह ने बताया कि पुरुष प्रधान समाज में आज भी महिलाएं अपनी बीमारी और परेशानी को बताने से डरती हैं। जिसकी वजह से महिलाएं सरवाइकल कैंसर जैंसी बीमारी का शिकार हो रही हैं। जानकारी की कमी और समय से बीमारी का पता न चलना महिलाओं के लिए नुकसानदायक है। महिलाओं में सरवाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर की अधिक होने की संभावना रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...