प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 31 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। बाबा बेलखरनाथ विकासखंड के अंतर्गत शाम करीब तीन बजे नहर किनारे सरवरपुर के कुछ ग्रामीण बकरी चरा रहे थे। वहां पर मौजूद बीपी गौड़ अमहरा को कुछ चलने की आवाज सुनाई दी। जब वह इधर-उधर देखने लगे वहां करीब 6 फीट का अजगर दिखाई दिया। उन्होंने कई लोगों को बुलाया। इस दौरान 112 पुलिस को शिकायत की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी। लेकिन काफी देर तक वन विभाग के लोग मौके पर नहीं पहुंचे। जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...