जहानाबाद, अक्टूबर 12 -- मेहंदीया, एक संवाददाता। मेहंदिया थाना की पुलिस द्वारा रविवार को थाना क्षेत्र के सरवरपुर ग्राम के एक बगीचे से 60 लीटर देसी शराब बरामद की गई, जिसके बाद दो लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि सरवरपुर ग्राम के बगीचे में शराब बेचने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद अपर थानाध्यक्ष मनु कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान को वहां पर भेजा गया, जहां से बगीचे में एक झोपड़ी से करीब 60 लीटर देसी शराब बरामद हुई। हालांकि इस दरमयान शराब के कारोबारी पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गए। जिनकी पहचान अवधेश महतो, ग्राम सरवरपुर एवं सुनील कुमार ग्राम सरवरपुर के रूप में की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...