बिजनौर, दिसम्बर 20 -- सिख पंथ के दसवें गुरु सरवंशदानी गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में सिख संगत ने नगर में प्रभात फेरी निकाली। शनिवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में गुरु गोविंद सिंह का प्रकाशपर्व श्रद्धा के साथ सात दिवसीय धार्मिक आयोजन के साथ मनाया जा रहा है। इसी श्रंखला में शनिवार की सुबह नगर में पहली प्रभातफेरी निकाली गई। गुरुद्वारा साहिब से शुरू प्रभातफेरी व नितनेम पाठ और अरदास के बाद गुरुघर की परिक्रमा की गई। पंथ के प्रतीक श्री निशान साहिब की अगुवाई में प्रभातफेरी झांकीयो के साथ गुरुद्वारा साहिब से शुरु होकर रोडवेज, शिव मंदिर चौराहा, गोविंदनगर, रविदासनगर, चौधरियान, अकाली रोड़ होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंची। प्रभात फेरी में महिला पुरुष और बच्चे गुरुवाणी शब्द कीर्तन का गुणगान करते हुए...