हापुड़, जून 6 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन सुनकर भाव विहोर हुई भक्तों की भीड़ ने धर्म के बताए सद्मार्ग पर चलकर दीन दुखियों की हरसंभव मदद करने का संकल्प लिया। गढ़ गंगानगरी की बागवाली कालोनी और पौराणिक मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ के पांचवें दिन भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का गुणगान हुआ। वृंदावन से आए रुद्र कृष्ण ठाकुर महाराज और यश कृष्ण आचार्य ने कहा कि सरल स्वभाव और कोई भी दिखावा न करने वाले भक्तों पर भगवान की विशेष कृपा बरसती है। व्यास ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि बेहद दयालु थे। जिन्होंने अपना वध करने आई राक्षसी पूतना का वध कर दिया, परंतु जो गति अपनी मां को अभी नहीं मिल पाई थी। उसे राक्षसी पूतना को दे दिया था। माखन चोरी से जुड़...