बरेली, जनवरी 12 -- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी रविवार को बरेली पहुंचे। फरीदपुर रोड स्थित सत्संग भवन में उन्होंने दिवंगत विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल की श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की। उन्होंने दिवंगत विधायक के पुत्र से मुलाकात कर शोक संवेदना जताई और परिवार को ढांढस बंधाया। पंकज चौधरी ने कहा कि दिवंगत विधायक डॉ. श्याम बिहारी बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। वे हमेशा क्षेत्र के विकास तथा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित रहे। उनके असामयिक निधन से फरीदपुर ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद और भाजपा संगठन को अपूरणीय क्षति पहुंची है। श्रद्धांजलि सभा में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी महाराज सिंह, कैंट विधायक सं...