लखनऊ, दिसम्बर 7 -- लखनऊ, संवाददाता। रायबरेली रोड एल्डिको उद्यान-दो स्थित शिव-शक्ति मंदिर परिसर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी), सरस्वती प्रखंड की बैठक में टीम का विस्तार करते हुए कई सदस्यों को नये दायित्व सौंपे गए। इस मौके पर सरला सिंह व गिरीश गुप्ता को उपाध्यक्ष, ललित सक्सेना को कार्यकारी अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष, विक्रम सिंह को मंत्री, चंदन गुप्ता को सहमंत्री, बलराम पांडे को धर्माचार्य संपर्क प्रमुख, सरिता द्विवेदी को मातृशक्ति संयोजिका, रत्ना चटर्जी व जया बोस को सह संयोजिका, प्रियंका त्रिपाठी को दुर्गावाहिनी संयोजिका, संदीप शुक्ला को बजरंग दल संयोजक और विनय तिवारी को बजरंग दल सहसंयोजक का पदभार सौंपा गया। इस मौके पर अतुल मिश्रा, धीरज सोनकर, रेनू, बबिता पांडेय, संजीव मिश्रा, अरविन्द गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...