रांची, जुलाई 5 -- रांची। सरला बिरला पब्लिक स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय अंतर विद्यालय कला संगोष्ठी 'प्रतिध्वनि-2025 के तीसरे संस्करण का शनिवार को समापन हुआ। अंतिम दिन विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। समारोह की शुरुआत सिनैप्स-आर्ट इंस्टॉलेशन कार्यक्रम के साथ हुई। इसके बाद सोनिक फ्यूजन बैंड का प्रदर्शन हुआ। अहिल्या बाई होल्कर के जीवन और बहादुरी पर आधारित एक प्रभावशाली नृत्य प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में सभी स्पर्द्धा के विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्राचार्या परमजीत कौर ने कहा कि प्रतिध्वनि जैसे कार्यक्रम युवा मन में रचनात्मकता, एकता जैसे उद्देश्य का पोषण करते हैं और बच्चों के समग्र विकास में योगदान देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...