रांची, मई 13 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सरला बिरला पब्लिक स्कूल रांची के 12वीं साइंस, कॉमर्स और ह्यूमानिटीज का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। साइंस फैकल्टी में सक्षम गोयल 97.60 अंक लाकर स्कूल टॉपर बना। वहीं वैष्णवी सिंह 96.2 प्रतिशत के साथ दूसरा, शानवी स्नेहल 96 फीसदी अंक लाकर तीसरा, सिमरन 95.8 फीसदी के साथ चौथा और जयवर्धन जायसवाल 95.6 फीसदी अंक लाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया है। ह्यूमानिटीज फैकल्टी में प्रीति अग्रवाल 94.2 फीसदी अंक लाकर टॉपर बनी। साक्षी राज 93.8 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा और ऋषिका सिन्हा 93.2 फीसदी तीसरा, सौम्या बक्शी 93 अंक चौथा और पलक चटर्जी 92.4 अंक लाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया है। कॉमर्स फैकल्टी में उत्कृष भारत 98.2 फीसदी के साथ प्रथम, अपूर्वा गौरव 97 फीसदी लाकर द्वितीय, तनिश खैतान 94.2 प्रतिशत लाकर तृतीय, अक्षत जालान और पविका विज...