रांची, दिसम्बर 6 -- रांची। सरला बिरला पब्लिक स्कूल ने विद्यार्थियों के लिए एक सप्ताह का रोमांचक और ज्ञानवर्द्धक एडवेंचर कैंप आयोजित किया। उद्देश्य बच्चों को कक्षा से बाहर वास्तविक जीवन के अनुभवों से जोड़ना और उन्हें नई चुनौतियों के लिए तैयार करना था। कैंप में जिप लाइनिंग, रैपलिंग, बर्मा ब्रिज और विभिन्न प्रकार की बाधा दौड़ जैसी कई रोचक गतिविधियां कराई गईं। प्राचार्या मनीषा शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के एडवेंचर कार्यक्रम बच्चों के व्यक्तित्व विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे अनुभव बच्चों में साहस, सहयोग, आत्मविश्वास और जिम्मेदारी जैसे गुणों को मजबूत बनाते हैं जो केवल पढ़ाई से नहीं प्राप्त होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...