सीतामढ़ी, सितम्बर 11 -- सोनबरसा। नेपाल में तीसरे दिन बुधवार को सर्लाही जिला मलंगवा, लालबंदी, बरथहवा, बैलवांस पर सेना ने कब्जा कर लिया है। साथ ही मुख्यालय आने जाने वाले मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया है। कहीं भी को वाहन नहीं चल रहा लोग पैदल आते जाते है। सुबह छात्र एवं आम युवकों ने जेल के मेन गेट तोड़ने का प्रयास किया जो पुलिस और सेना के तत्परता से विफल रहा। उपद्रवियों को खदेड़कर भगा दिया। वहीं त्रिभुवन नगर नाका का शस्त्र बैरियर में आग लगा दिया। वहीं आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक अशोक कुमार यादव जिला मुख्यालय मंगलवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मलंगवा मुख्यालय के सभी चौक पर सेना और शस्त्र बल के जवान तैनात किया गया है। वहीं एसएसबी 51वीं बटालियन के सोनबरसा के कम्पनी कमांडर रंजीत वैद्य ने अपने जवानों के साथ सभी नाका पर मुस्तैद है। वाहनों ...