मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- संत शिरोमणि रविदास महाराज के परम् भक्त व जनआस्था के प्रतीक स्वरूप सतगुरु समनदास महाराज का 106 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित सतसंग मे अनुयायियों ने भारी संख्या मे भाग लेकर गुरु बन्दगी की केबिनेट मन्त्री अनिल कुमार ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर संतो का आशीर्वाद लिया। मुजफ्फरनगर के शाहपुर मार्ग पर नयागांव मंधेड़ा मे सतगुरु समनदास महाराज के जन्मोत्सव अवसर पर सतसंग का आयोजन किया गया। जहां पुष्प वर्षा कर गुरु गोरधन दास महाराज का भव्य स्वागत किया गया। गुरु गोरधन दास महाराज ने अपने आशीवर्चन में कहा कि सतगुरु की कृपा से ही जीवन मे सुख प्राप्त होता है। सतगुरु भगवान की भक्ति का माध्यम हैं। परम् गुरु रविदास महाराज की कृपा से आमजन का कल्याण हुआ।सतगुरु समनदास महाराज ने सरल स्वभाव से गुरु के संदेश को जनजन तक...