सिमडेगा, अगस्त 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। विशेष लोक अदालत के आयोजन को लेकर पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को पीडीजे कार्यालय कक्ष में बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि झालसा के निर्देश पर 30 अगस्त को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। बैठक में पीडीजे ने उपस्थित न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों से लोक अदालत को सफल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से आम जनता को सस्ता, सरल और त्वरित न्याय मिलता है। पीडीजे ने प्राधिकार के सचिव को चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना, जमीन, राजस्व और वैवाहिक मामलों से संबंधित दोनों पक्षों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया ताकि आपसी समझौते के आधार पर मामलो का निष्पादन किया जा सके। बैठक में एडीजे नरंजन सिंह, सीजेएम निताशा बारला, प्राधिकार सचिव मरियम हेमरोम, एसी ज्ञानेंद्र, एस...