गोरखपुर, अगस्त 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नेपाल के साथ मानसूनी बारिश के चलते पिछले 24 घंटे में सरयू और राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा है। सरयू नदी का जलस्तर जिन सात स्थानों पर मानीटर होता है, उनमें से छह स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। राप्ती नदी का जलस्तर पिछले 36 घंटे में बर्डघाट में ढाई मीटर तक बढ़ गया था, लेकिन पिछले 24 घंटे में जलस्तर बढ़ने की रफ्तार कम हुई है। बर्डघाट में राप्ती नदी भी पिछले 12 घंटे में 10 सेंटीमीटर कम हुई है। वहीं रोहिन नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटे में कम हुआ है। गुरुवार की शाम अयोध्या पुल के पास लगे मीटर गेज पर सरयू का पानी खतरे के निशान से 31 सेमी ऊपर था। 24 घंटे में यहां जलस्तर 9 सेंटीमीटर बढ़ा है। सरयू नदी कतरनिया छोड़कर एल्गिन पुल, अयोध्या पुल, बरहज, तुर्तीपार, चांदपुर और मांझी में खतरे के निशान से ऊ...