चम्पावत, अप्रैल 30 -- लोहाघाट। लोहाघाट में पेयजल की समस्या के निदान के लिए लोहाघाट विकास संघर्ष समिति आज से धरने पर बैठेगी। इसके लिए संघर्ष समिति ने नगर में इसके लिए लोगों से सहयोग मांगा। संघर्ष समिति के अध्यक्ष विपिन गोरखा ने बताया कि गुरुवार से नगर में पेयजल की समस्या के निदान के लिए एसडीएम कोर्ट में धरना दिया जाएगा। इसके लिए नगर के लोगों का सहयोग लिया जाएगा। कहा कि सरयू लिफ्ट पेयजल योजना का निर्माण बेहद जरूरी है। यहां प्रहलाद सिंह मेहता, भूपाल सिंह मेहता, डीडी पांडेय, शैलेन्द्र राय, लोकेश पांडेय, दीपक साह, राज किशोर साह, अजय गोरखा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...