जमशेदपुर, सितम्बर 3 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने आज मानगो की बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जवाहर नगर (मानगो) के रोड नंबर 15 में एक पावर सब स्टेशन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सरयू राय ने कहा कि यह पावर सब स्टेशन बालीगुमा ग्रिड को कुंअर बस्ती के पावर सब स्टेशन के माध्यम से गम्हरिया पावर ग्रिड से जोड़ देगा और मानगो को दोनों ग्रिड से बिजली मिलेगी। राय ने कहा कि अगर गम्हरिया ग्रिड से जिन इलाकों में बिजली मिलती है, वहां कोई समस्या हुई तो उस इलाके को बालीगुमा ग्रिड से बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर बालीगुमा ग्रिड में कोई समस्या हुई तो संबंधित क्षेत्र के लोगों को गम्हरिया ग्रिड से बिजली मिलेगी। मानगो अब एक ऐसा क्षेत्र बन गया है, जहां दो पावर ग्रिड की बिजली लोगों को मिलेगी। सरयू राय ने कहा कि एक समय था, जब मान...