बोकारो, मई 22 -- चंद्रपुरा।। दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रणेता व जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय शनिवार को डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल के निकट दमोदर नदी और वहां की ऐश पौंड का निरीक्षण करेंगे। जानकारी देते हुए दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रदेश संयोजक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि विधायक राय 23 की रात चंद्रपुरा आएंगे तथा दूसरे दिन निरीक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और उसके जल व प्रदूषण का आकलन करेंगे। उनके साथ आंदोलन से जुडे कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे। विधायक के कार्यक्रम को लेकर सीटीपीएस प्रबंधन ने भी अपनी तैयारी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...