मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन पर शुक्रवार को आरपीएफ की ट्रेन पासिंग टीम की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। सुबह 11.58 बजे एक महिला अपने दो बच्चों के साथ जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस के जेनरल बोगी से ट्रेन के खुलने के साथ ही कूदने का प्रयास करने लगी। ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों के शोर मचाने पर ट्रेन पासिंग में तैनात आरपीएफ की टीम जेनरल बोगी की ओर भागी और महिला को कूदने से रोका। साथ ही, ट्रेन मैनेजर (गार्ड) से बोलकर ट्रेन को रुकवाया। फिर महिला और उसके दो बच्चों को उतारा। इससे ट्रेन दो मिनट अतिरिक्त जंक्शन पर रूकी। आरपीएफ की पूछताछ में महिला ने बताया कि वह दरभंगा बाजार में रहती है। उसकी पति से गुरुवार को अनबन हो गयी थी। इस गुस्से में वह शुक्रवार की सुबह दरभंगा स्थित घर से अकेले ही बच्चों के साथ निकल गयी। फिर...