अयोध्या, जून 19 -- अयोध्या। सरयू नदी में स्नान के दौरान लापता हुए किशोर के शव को रेस्क्यू के दौरान पुलिस ने बरामद कर लिया है। जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य ने बताया कि बुधवार की सुबह अर्पित पटेल (15) पुत्र ज्ञान बहादुर निवासी चांदपुर सरायबनी का पुरवा, प्रयागराज नदी में स्नान के दौरान डूब गया था। गुरुवार की सुबह घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर उसका शव मिला जिसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...