बलिया, अक्टूबर 14 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भोजपुरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय का एक कमरा मंगलवार को सरयू की धारा में विलीन हो गया। अभी एक सप्ताह पहले स्कूल परिसर में बने आंगनबाड़ी केंद्र को नदी निगल गई थी। फिलहाल स्कूल के अन्य कमरे कटान की जद में हैं। नदी की कैंची चलाती धारा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इसके कारण सुल्तानपुर और भोजपुरवा के ग्रामीणों के नींद उड़ गई है। नदी अब सुल्तानपुर पोखरा के पास जहां सैकड़ों की आबादी है, से महज कुछ दूर रह गई है। ग्रामीणों को यह भय सताने लगा है कि यदि स्थिति ऐसी ही बनी रही तो आने वाले दिनों में कई घर और खेत नदी में विलीन हो जायेंगे। नदी के किनारे बसे गांव के लोगों का कहना है कि नदी अब तक सैकड़ों एकड़ खेती की जमीन निगल चुकी है और अब भी लगातार कटान का क्रम जारी है। सुल्तानपुर निवासी निर्भय न...