गोंडा, मई 9 -- उमरी बेगमगंज, संवाददाता। थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनौली मोहम्मदपुर में सरयू नदी में भैंस नहलाने गए 58 वर्षीय बुजुर्ग लापता हैं। गांववालों ने आशंका जताई है कि बुजुर्ग को शायद मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया है क्योंकि नदी किनारे मगरमच्छ के पैरों के निशान दिखाई पड़े हैं। शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के विषय में बताया जा रहा है कि सोनौली मोहम्मदपुर के गंगा बेचन पुरवा निवासी मुन्ना यादव पुत्र राम प्रसाद बुधवार को दोपहर बाद गोकुल पाही के किनारे सरयू नदी में अपने मवेशियों को नहलाने गए थे। गर्मी से निजात पाने के लिए खुद भी स्नान करने लगे इसी बीच वहां पहले से ही रह रहे मगरमच्छ ने उनको दबोच लिया और अपना निवाला बना लिया। देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटे तो गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की लेकिन ...