नई दिल्ली, जून 23 -- यूपी के गोंडा जिले में ग्राम पंचायत सोनौली मोहम्मदपुर के मजरे बच्चीमाझा में रविवार दोपहर भिखारीपुर सकरौर तटबंध स्पर नंबर पांच के सामने सरयू नदी में भैंस नहलाने गए एक 16 वर्षीय किशोर को मगरमच्छ नदी में खींच ले गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से नदी में किशोर कोतवाली ढूंढने में जुटी हुई है। एक माह के अंदर इस प्रकार की दूसरी घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग घटना के बारे में तरह- तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। बताया जाता है कि सोनौली मोहम्मदपुर चैलहन पुरवा बच्चीमाझा निवासी राजा बाबू यादव पुत्र कुंवर बहादुर रविवार को दोपहर सरयू नदी में अपने मवेशियों को नहलाने गया था। इसी बीच मगरमच्छ किशोर को नदी में खींच ले गया। वहीं साथ में भैंस चराने गए लोगों ने घटना की सूचना घर व गांव वालों को दी। देखते ही ...