बलिया, जुलाई 3 -- बैरिया। सुरेमनपुर दियरांचल के शिवाल मठिया व गोपाल नगर तांडी को सरयू नदी के कटान से बचाने के लिए इस वर्ष बाढ़ विभाग द्वारा लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से कटानरोधी कार्य कराया गया है। विभाग कटान रूक जाने का दावा करता है। लेकिन बरसात शुरू होते ही कटान शुरू हो गया है। खास बात यह है कि कटान रोकने के लिए बने स्पर के पास ही कटान शुरू हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस साल कटान नहीं रूका तो गोपाल नगर तांडी के अतिरिक्त शिवाल मठिया गांव भी एक एक कर सरयू नदी मे समाहित हो सकता है। तटवर्तियों ने आरोप है कि बाढ़ विभाग के अधिकारी जैसे तैसे कटानरोधी कार्य कराकर चले गये। अगर कटान नहीं रूका तो सैकड़ों एकड़ जमीन के अतिरिक्त लोगों का घर भी कटान में समाहित हो जायेगा। उधर, मंगलवार को शुरू हुए कटान में लगभग 10 बिग्घा परवल की खेती सरयू नदी में...