मऊ, सितम्बर 20 -- दोहरीघाट। पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश से सरयू में एक बार फिर उफान आ गया है। बीते 24 घंटे में सरयू के जलस्तर में 15 सेमी की बढ़ोतरी हुई है, जिससे सरयू नदी का जलस्तर इस सीजन चौथी बार खतरा बिंदु 69.90 मीटर पार कर पांच सेमी ऊपर प्रवाहित हो रही है। यह देख तटवर्ती लोग एक फिर बाढ़ के खतरे से सहमे हुए हैं। बंधों की सुरक्षा को लेकर बाढ़खंड आजमगढ़ एवं सिंचाई विभाग मऊ दोनों अलर्ट है। वहीं, बीबीपुर बंधे की सुरक्षा में लाखों की लागत से बने ठोकरों पर रेनकट होने से खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बंधे एवं ठोकरों पर हुए रेनकट को भरने की मांग की है। नदी के खतरा बिंदु पार करते ही नगरवासियों सहित सरयू के तटवर्ती गांवों के लोगों की धड़कनें तेज हो गई हैं। जिस तरह से जलस्तर एकाएक फिर बढ़ रहा है, वैसे ही जारी रहा तो तबाही का मंजर साफ देखने को मिल...