बागेश्वर, जून 9 -- नगर में जाम का झाम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गर्मियों में यह समस्या और बढ़ गई है। स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी इस समस्या से दो-चार हो रहे हैं। सोमवार की सुबह से ही सरयू पुल से लेकर गोमती पुल के बीच अपराह्न दो बजे तक जाम लगता रहा। दस मिनट की दूरी वाहन चालकों को आधे घंटे में करनी पड़ी। इस बीच वाहन दिनभर रेंगते नजर आए। दिन में एक बार जाम में पुलिस उपाधीक्षक का वाहन फंस गया। बाद में यातायात पुलिस ने जाम खुलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...