गोंडा, सितम्बर 11 -- नवाबगंज, संवाददाता। अयोध्या के पुराने सरयू पुल से गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे एक युवक ने नदी में कूद पड़ा। गनीमत यह रही कि जिस जगह पर युवक गिरा वहां पानी की बजाय नदी का दलदली किनारा था। नशे में धुत युवक सुरक्षित बच जाने के बाद उठकर भागने लगा। जमीन के दलदली होने के चलते उसका पैर धंसने लगा। युवक घंटों दलदल में लेटकर पलटी मारते हुए निकलने का प्रयास करता रहा लेकिन सफल नहीं हुआ। इसी बीच किसी ने नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना पुलिस को दी। आनन फानन में मौके पर एसओ अभय सिंह और सरयू घाट चौकी प्रभारी सजीव सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नया घाट तैनात अयोध्या के जल पुलिस से सम्पर्क साधते हुए मोटर बोट से काफी मशक्कत के बाद युवक को रेस्क्यू किया। दलदल से उसे निकाल कर मोटरबोट पर बैठाकर नया घाट तक ले आए। पुल...