अयोध्या, अप्रैल 11 -- अयोध्या, संवाददाता। कोतवाली के नया घाट क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन हादसा हुआ है। पुराने सरयू पुल पर पैदल जा रही महिला श्रद्धालु को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ बुधवार को अयोध्या बस्ती हाईवे पर बस और टेंपो की टक्कर में घायल महिला की ट्रामा सेंटर दर्शन नगर में देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई थी। दोनों मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। हादसों का क्रम मंगलवार की देर रात शुरू हुआ, जब अनियंत्रित डंपर ने लता मंगेशकर चौराहे के पास खड़े ठेले वालों को रौंद दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। इसके दूसरे ही दिन नेपाल से अयोध्या दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के टेंपो को हाईवे पर एक बस ने टक्कर मार दी जिसमें नौ लोग घायल हो गए । सभी घायलों को श्री राम अस्पताल के डॉक्टरों ने दर्श...