जमशेदपुर, मार्च 25 -- जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को विधानसभा में विशेष सूचना के जरिए आयुष्मान भारत योजना के तहत डायलिसिस मरीजों की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान खींचा। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मौजूदा व्यवस्था मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। पहले आसान, अब मुश्किल राय ने बताया कि पहले मरीजों को एक बार में 12 डायलिसिस सत्रों के लिए रजिस्ट्रेशन मिल जाता था, लेकिन अब हर बार डायलिसिस के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। रजिस्ट्रेशन की पुष्टि में 8 से 10 घंटे लगते हैं, और इसके बाद डायलिसिस में 3-4 घंटे और खर्च होते हैं। इस लंबी प्रक्रिया से मरीजों को भारी तकलीफ हो रही है। उन्होंने एक गंभीर मुद्दा उठाया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान अस्पताल मरीजों से डायलिसिस का पूरा भुगतान वसूल लेते हैं। लेकिन रजिस्ट्रेश...