जमशेदपुर, अगस्त 13 -- विधायक सरयू राय ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को अपने विधान सभा क्षेत्र के कदमा व सोनारी में अवैध लॉटरी, मटका, सट्टा और जुआ तथा अवैध लोहा टाल के संचालन जानकारी देते हुए उस पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें उन जगहों और अपराधों की एक सूची भी सौंपी है, ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी हो सके और वे कार्रवाई कर सकें। विधायक ने उनसे कहा कि एनजीटी के द्वारा नदी से बालू निकालने पर स्पष्ट रोक के बावजूद कदमा में खरकई नदी से रोज बालू निकाला जा रहा और कम से कम आधा दर्जन 407 गाड़ियों से अहले सुबह उसे बाहर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कदमा थाना की जानकारी के बिना ऐसा संभव नहीं है। इस पर शीघ्र रोक लगनी चाहिए और दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि कदमा और सोनारी क्षेत्र के कई...