संतकबीरनगर, दिसम्बर 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कांटे क्षेत्र के किसान गेहूं की सिंचाई को लेकर गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं। धान की कटाई के बाद किसानों ने गेहूं की बुवाई तो कर दी है, लेकिन अब सिंचाई करना है तो नहरें सूखी पड़ी हैं। किसान उम्मीद लगाकर इंतजार कर रहे हैं कि नहर में पानी आएगी तो गेहूं की सिंचाई कर लेंगे। पर अभी तक पानी नहीं आया है। मजबूर होकर इंजन चलाकर सिंचाई करनी पड़ेगी। विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के बूधा कला, भेलवासी सहित दर्जनों गांवों से होकर सरयू नहर गुजरी है। पर समय से इसका लाभ नहीं मिल रहा है। इन दिनों वर्तमान में गेहूं के फसल की पहली सिंचाई का समय हो गया है। खेत को पानी की सख्त आवश्यकता है, लेकिन नहरों में अब तक पानी नहीं छोड़ा गया है। इस स्थिति में कुछ किसान नहरों में पानी आने का इंतजा...