सिद्धार्थ, अगस्त 7 -- इटवा (सिद्धार्थनगर)। हिन्दुस्तान संवाद ढेबरुआ थाना क्षेत्र स्थित धनौरा गांव के समीप सरयू नहर पर मंगलवार को स्नान करने गए तीन किशोरों में से एक देर शाम घर लौट गया। दो अन्य किशोरों का पता नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों नहर में डूब गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से नहर में उनकी तलाश करा रही है। हालांकि बुधवार की देर शाम तक दोनों किशोरों का पता नहीं चल सका था। कठेला समय माता थाना क्षेत्र स्थित झकहिया गांव निवासी शमसुल्लाह का पुत्र सफीउल्लाह (15), खुर्शीद आलग का पुत्र महबूब (14) और साहेब का पुत्र पाली (15) मंगलवार को दोपहर बाद तकरीबन 2:30 बजे घर से आँटो पकड़कर ढेबरुआ थाना क्षेत्र स्थित धनौरा गांव के समीप सरयू नहर में स्नान करने गए थे। तीनों के स्नान करने की जानकारी गांव वालों को हो गई थी।...