बाराबंकी, अक्टूबर 23 -- सूरतगंज (बाराबंकी)। सूर्य उपासक एवं एकनामी पंथ के प्रवर्तक बाबा नारायण दास की समाधि स्थल हेतमापुर धाम पर यम द्वितीया के पावन अवसर पर आस्था का विशाल मेला संपन्न हुआ। कार्तिक माह के इस पवित्र दिन पर करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाकर आत्मशुद्धि की कामना की। बुधवार को मेले के तीसरे व समापन के दिन भी भक्तों का तांता लगा रहा। पांच लाख श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़: गोवर्धन पूजा से आरंभ होकर यम द्वितीया तक चलने वाले तीन दिवसीय हेतमापुर मेला में इस वर्ष श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी। लखनऊ, सीतापुर, गोडा, बहराइच, श्रावस्ती सहित विभिन्न जिलों से भारी संख्या में लोग बाबा नारायणदास के समाधि स्थल पर माथा टेकने पहुंचे। भक्तों का मानना है कि बाबा के दर्शन मात्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। परंपरा के ...