बस्ती, सितम्बर 19 -- बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के माझा खुर्द कलवारी टांडा पुल के पास सरयू नदी में नगर थानाक्षेत्र के खड़ौआ खुर्द गांव निवासी मनीष गौतम का सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक युवक ने अपनी बाइक पुल के पास खड़ी कर नदी में छलांग लगा दिया। मौके पर मौजूद पुलिस बल व एसडीआरएफ की टीम ने छलांग लगाए युवक को सकुशल बचाकर नदी से बाहर निकाला गया। युवक से पूछे जाने पर उसने अपना नाम वीरेंद्र पुत्र बाबूराम, कलवारी थानाक्षेत्र के चकदहा गांव का निवासी बताया। इसके बाद नदी में छलांग लगाने का कारण पूछने पर बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान रहता है। इसी वजह से नदी में कूद गया था। मौके पर प्रथम उपचार कर उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...