अंबेडकर नगर, अक्टूबर 27 -- इंदईपुर, संवाददाता। हंसवर थाना क्षेत्र के वर्गी निजामपुर के पास सरयू नदी के तट पर सोमवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव बहता हुआ पाया गया। शव मिलने से इस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। देर रात तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। हंसवर थाना क्षेत्र के तरौली मुबारकपुर में सरयु नदी के तट पर सोमवार को भारी संख्या में लोग छठ पूजा कर रहे थे। बताया जाता है कि नदी की धारा में एक शव बहता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने पुलिस बल के साथ शव के साथ नदी के किनारे चलते-चलते पहुंचे कि बर्गी निजामपुर गांव के पास शव नदी के किनारे लग गया। शव मिलने की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। ...