मऊ, अक्टूबर 29 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित मुक्तिधाम से मंगलवार की शाम लगभग चार बजे एक 80 वर्षीय बुजुर्ग ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। बुजुर्ग को नदी में कूदता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। और नाविकों के साथ बचाव में जुट गए। पुलिस टीम और नाविकों ने साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए बुजुर्ग को सकुशल बचाने में सफल रहे। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर उन्हें सुपुर्द कर दिया। थाना क्षेत्र के उसरी खुर्द (कम्हारी) निवासी 80 वर्षीय शिवबचन पुत्र रुपई प्रतिदिन चाय पीने के लिए भटमिला बाजार जाते थे। मंगलवार को भी दिन में लगभग 12 बजे घर से भटमिला बाजार के लिए निकले थे। लेकिन देर शाम तक वापस न आने पर परिजनों खोजबीन में जुट रहे। इस बीच शाम लगभग चार बजे बजे दोहरीघाट कस्बा स्थि...