बागेश्वर, मई 11 -- बागेश्वर। सरयू नदी पर बने झूला पुल की अब जल्द मरम्मत होगी। सरकार ने इसकी मरम्मत के लिए 179 लाख रुपये की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दे दी है। विधायक पार्वती दास ने बताया कि जनपद बागेश्वर के नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 1913 में निर्मित ऐतिहासिक झूला पुल के निर्माण कार्य हेतु धनराशि 179.89 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति एवं निविदा आमंत्रित की गई है। उन्होंने प्रदेश सरकार के प्रति आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...