बागेश्वर, अक्टूबर 9 -- बागेश्वर। बुधवार को सरयू नदी पर बने मोटर पुल पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात युवक अचानक पुल के ऊपरी हिस्से पर चढ़ गया। युवक जोर-जोर से चिल्लाने लगा, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने घटना के वीडियो और फोटो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर साझा कर दिए, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हुई। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक पुल से नीचे उतरकर मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...