बहराइच, सितम्बर 18 -- कैसरगंज(बहराइच) । कैसरगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत जयसिंहपुर व निम्दीपुर के बीच सरयू नदी में एक नाव पलटने से तीन लोगों की डूब कर मौत हो गई।तीनो व्यक्तियों के शव को बरामद कर लिया गया है । पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बुधवार को महादेव निषाद निवासी जय सिंहापुर की बहू का 13वीं संस्कार था। जिसमें गोपी निषाद(18) पुत्र बडकऊ, अंकुर निषाद (20)पुत्र दीपू निषाद उम्र निवासी राजाजीपुरम हैदर कैनाल लखनऊ शामिल होने के लिए आए हुए थे। कार्यक्रम के पश्चात गोपी निषाद व अंक़ुश निषाद, अजय कुमार निषाद (28) पुत्र महादेव के साथ नाव पर सवार होकर गांव के निकट ही सरयू नदी में गए । जहां नाव पर बैठकर तीनों लोग घूम रहे थे। अचानक नाव गहरे पानी में चली गई और पलट गई।जिससे गोपी निषाद ,अजय कुमार निषाद व अंकुश निषाद तीनों लोग डूब गए काफी देर तक वा...