गोरखपुर, जुलाई 21 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला कस्बा के पक्का घाट पर सरयू नदी में दोस्तों के साथ स्नान करने गया युवक रविवार को डूब गया। उसकी तलाश जारी थी। पुलिस स्थानीय गोताखोरों के मदद से युवक की तलाश करवा रही है। क्षेत्र के रामपुर बघौरा गांव निवासी विजय बहादुर का 18 वर्षीय पुत्र निखिल कस्बा स्थित एक इंटर कालेज में 11वीं का छात्र है। सुबह वह घर से कस्बा के दुकान से पुस्तक खरीदने के लिए निकला था। वह अपने चार दोस्तों के साथ कस्बा स्थित पक्का घाट पर पहुंच गया और घाट पर स्थित एक बांस को पकड़कर नदी में नहाने लगा। इसी दौरान बांस टूट गया और वह नदी के धारा में बह गया। उसके दोस्तों ने घाट पर उपस्थित लोगों को उसके डूब जाने की सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस और युवक के घर वाले मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्...