बलिया, अगस्त 25 -- मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के नवकागांव निवासी राजमंगल बिंद के दो वर्षीय पुत्र निशांत का शव रविवार को बरामद हो गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि निशांत शुक्रवार की सुबह घर से रोटी खाते हुए निकला तथा कुछ देर बाद गायब हो गया। महिलाएं बाहर निकली और खोजबीन करने लगी तो वह मिल नहीं सका। इसके बाद मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। अफसरों की सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ ने दो दिनों तक बालक की खोजबीन की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। रविवार की सुबह मासूम का शव खादीपुर ग्राम पंचायत के मलाहीचक ठोकर के पास उतराया मिला। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजन शव को लेकर घर आ गये और मामले से पुलिस को अवगत कराया। इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार बांसडीह नितिन सिंह और विधाय...