बलिया, अगस्त 5 -- सिकन्दरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गाय का पूंछ पकड़कर उफनाई नदी को पार करते समय डूबे अधेड़ का तीसरे दिन सोमवार को भी सुराग नहीं लग सका। बरसात के चलते तलाशी अभियान भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय थाना क्षेत्र के सीसोटार निवासी 55 वर्षीय नागा पाल शनिवार की सुबह गायों को दियारा में चराने लेकर जा रहे थे। वह उफनाई सरयू नदी में गायों को उतार दिया तथा खुद भी एक गाय की पूंछ पकड़कर नदी पार करने लगे। बताया जाता है कि बीच धारा में पहुंचने के बाद किसी प्रकार उनके हाथ से पूंछ छूट गयी और और उफनाई नदी में बह गये। लोगों का कहना है कि नदी किनारे मौजूद कुछ लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। इसके बाद गांव-घर के लोग पहुंचे और खोजबीन होने लगी। काफी प्रयास के बाद भी उनका सुराग नहीं लग सका। दूसरे दिन रविवार को भी अधेड़ की तलाश की गयी। सोमवार को भी...