संतकबीरनगर, अगस्त 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा क्षेत्र में सरयू नदी के जलस्तर में दोबारा तेजी ऊफान आ गया है। नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर ने नदी की धारा और एमबीडी महाबांध के बीच बसे 22 गांवों के चारो तरफ नदी का पानी तेजी के साथ भर रहा है। नदी का तेजी के साथ पुनः बढ़ता जलस्तर देख मांझवासी चिन्तित नजर आ रहे है। मांझा क्षेत्र में बसे गायघाट दक्षिणी, दौलतपुर आदि गांवों की तरफ जाने वाले संपर्क मार्गों पर नदी का पानी भरने लगा है। विदित हो कि बीते 48 घंटे से सरयू के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है। नदी का जलस्तर जिस तेजी के साथ बढ़ रहा है उससे एमबीडी महाबांध के बीच बसे तुर्कवलिया नायक, ढोलबजा, गुनवतिया, सीयर कला, कंचनपुर, गायघाट दक्षिणी, कटहा खैरगाढ़, दौलतपुर, आगापुर-गुलहरिया, कंचनपुर, नरायनपुर, छपरामगर्वी के कुर...