संतकबीरनगर, अगस्त 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। धनघटा क्षेत्र में सरयू नदी के जलस्तर में दोबारा तेजी से ऊफान आ रहा है। शनिवार की शाम 4 बजे से लेकर रविवार की शाम 4 बजे तक नदी के जलस्तर में तेजी से 15 सेमी. की वृद्धि दर्ज की गई है। रविवार की शाम तक नदी का जलस्तर लाल निशान से मात्र 35 सेमी. नीचे रह गया गया। नदी के जलस्तर बढ़ने का क्रम अगर इसी प्रकार जारी रहा तो अगले 48 घंटे में नदी का जलस्तर लाल निशान नजदीक पहुंच सकती है। नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर ने नदी की धारा और एमबीडी महाबांध के बीच बसे 22 गांवों के चारो तरफ नदी का पानी तेजी के साथ भर रहा है। नदी का तेजी के साथ पुनः बढ़ता जलस्तर देख मांझवासी चिन्तित नजर आ रहे है। मांझा क्षेत्र में बसे गायघाट दक्षिणी, दौलतपुर आदि गांवों की तरफ जाने वाले संपर्क मार्गों पर नदी का पानी भरने लगा है। विद...