बागेश्वर, मई 24 -- सरयू नदी के बीच बने टापू पर हेलीपैड, ओपन पार्क तथा मिनी स्टेडियम बनाने की मांग मुखर होने लगी है। नगर पालिका ने इसे जिला योजना में प्रस्तावित किया है। सेवा विस्तार होने से इसका लाभ बागेवर, कपकोट, दुग-नाकुरी, काफलीगैर तहसील के लोगों को मिलेगा। जिलाधिकारी को लिखे पत्र में पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा है कि हेलीपैड गरुड़ तहसील के डंगोली में स्थित है। जिला मुख्यालय से यहां की दूरी 24 किमी है। इस कारण बागेश्वर, कांडा, काफलीगैर, दुग-नाकुरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आपातकालीन स्थिति में इसका लाभ नहीं मिल पाह रहा है। बागेश्वर के बैणीमाधव वार्ड के सरयू नदी के बीच बने टापू की भूमि राज्य सरकार की भूमि है। इस भूमि में हेलीपैड, मिनी स्टेडियम, वाहन पार्किंग, ओपन पार्किंग के निर्माण की मांग की है। हेलीपैड बनने से समूचे जिले के...