छपरा, अक्टूबर 3 -- दाउदपुर (मांझी)। विजयादशमी के दिन गुरुवार को मांझी रामघाट स्थित सरयू नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक दलदल में फंस गया। स्थिति गंभीर होते देख मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दलदल में फंसे युवक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदनसाठ गांव निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है। कोहड़ा में नए पंचायत भवन का उद्घाटन दाउदपुर (मांझी)। प्रखंड की बलेसरा पंचायत के कोहड़ा गांव में बुधवार को नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन हुआ। सरकार के उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव टीवी प्रसारण भी दिखाया गया। एसडीओ आलोक कुमार, बीडीओ रणजीत कुमार सिंह और रालोमो के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि अब पंचायत के लोग आरटीपीएस से जुड़े अधिकतर सरकारी कार्यों के लिए मांझी मुख्यालय नहीं जाएंगे। जाति, आय, आ...