सीवान, जून 8 -- सिसवन, एक संवाददाता। जिले के दक्षिणी छोर पर बहने वाली सरयू नदी का जलस्तर दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है। नदी के तलहटी में गाद जमने के कारण नदी के जलस्तर में कमी हो रहा है। सिसवन में नदी का जलस्तर काफी कम है। बल्कि यह कहे की छोटे-छोटे बच्चे भी नदी पार कर दियारा में आ जा रहे हैं। हालांकि कहीं कहीं थोड़ा गहरा पानी है। नदी के जलस्तर कम होने का कारण स्थानीय लोग नदी में जमने वाले गाद को बता रहे हैं। स्थानीय निवासी शत्रुघ्न सिंह, नन्दलाल माल्लाह इत्यादि ने कहा कि पहले नदी में गहराई हुआ करता था। फिलहाल नदी के जलस्तर में काफी कमी आई है। नदी का फैलाव कम हो गया है। बरसात के दिनों में इस बार इतना कम पानी था कि नदी के दियारा इलाके भी नहीं डूब पाया। दूसरी और बरसात कम होने से नदी में उतने पानी नहीं हो पाते जितना पहले हुआ करते थे। नदी के ...