अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- इंदईपुर, संवाददाता। हंसवर क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर सरयू तट पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाकर स्नान दान किया। लंगड़तीर घाट, नवरहनी, टड़वा दरब मेहंदी व केवटला एवं तरौली मुबारकपुर समेत अन्य घाटों पर बुधवार भोर से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया। घाटों पर साफ सफाई के साथ स्नान के लिए नदी में बांस बल्ली के सहारे बैरीकेटिंग की गई थी। श्रद्धालुओं ने आस्था पूर्ण तरीके से नदी में स्नान कर पूजा अर्चना व दान पुण्य किया। सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीओ टांडा शुभम कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे। लंगड़तीर घाट पर सैकड़ों वर्ष से होने वाले परंपरागत तरीके से भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में प्रभारी निरीक्षक व...