बाराबंकी, सितम्बर 25 -- सूरतगंज। सरयू नदी का जलस्तर कम होने के बाद फाजिलपुर गांव में तेज कटान का कहर टूट पड़ा है। दो ही दिनों में पक्के 16 घर नदी की लहरों में समाहित हो गए हैं। बाढ़ की चपेट में आए ग्रामीण अपने घरों और गृहस्थी का सामान लेकर डर और बेचैनी में सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। रामनगर तहसील क्षेत्र के फाजिलपुर मजरे सरसंण्डा गांव को सरयू नदी ने निशाना बना लिया। दो दिन में 16 पक्के घर नदी की उफनती लहरों में समाहित हो गए हैं। बाढ़ की इस अप्रत्याशित स्थिति ने ग्रामीणों में हड़कंप मचा दिया है। लोग अपने गृहस्थी का सामान लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। कटान इतनी तेजी से हुई कि उन्हें अपने घर और संपत्ति बचाने का समय भी नहीं मिल पाया। गांव के दुर्गेश, संतोष, गेंदराम, ओमकार, बदलू, कुरेश, रमेश, विद्याराम, रामनरेश, रामजीत...