बस्ती, जुलाई 12 -- घघौवा, हिन्दुस्तान संवाद। सरयू नदी का जलस्तर एक बार फिर चेतावनी बिन्दु पर पहुंच गया है। जिसको लेकर ग्रमीणों में हड़कंप मच गया है। सरयू नदी के नयाघाट स्थित केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के जलकर्मी बलराम ने बताया शुक्रवार को नदी अपने स्थिर ट्रेंड से ऊपर बढ़ते हुए वार्निंग लेबल पर पहुंचने वाली हैं। शाम पांच बजे नदी का जलस्तर 91.29 से बढ़कर 91.72 मीटर रिकॉर्ड किया गया। अपस्ट्रीम में लगातार नदी के जलस्तर में वृद्धि के संकेत मिलने से सरयू नदी के जलस्तर में और बढ़ोत्तरी होने से और बढ़ने के संकेत मिल रहे है। जलस्तर में वृद्धि होने से विक्रमजोत के लोलपुर व धुसवा तटबंध के संवेदनशील स्थलों पर बाढ़ खंड कर्मियों ने निगरानी तेज कर दी है। लगतार जलस्तर में बढ़ने से संवेदनशील कटान वाली जगहों केशवपुर, संदलपुर व कन्हईपुर सहित जगहों पर नदी की ध...